इंदौर नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 की तिथि को पुनर्निर्धारित कर 11 अगस्त कर दिया गया है। सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे चयन परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें और प्रवेश-पत्र में दिये गये परीक्षा केन्द्र पर इसे प्रस्तुत करें। उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश-पत्र में दिये गये कोविड प्रोटोकाल सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ