Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमृत महोत्सव:6 करोड़ 62 लाख की लागत से तैयार इंदौर का गांधी हाल, ऐतिहासिक इमारत का जीर्णोद्धार किया

 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांधी हॉल की ऐतिहासिक इमारत का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे रविवार से इसे फिर से खोला जाएगा। यहां रविवार को लोक सांस्कृतिक मंच द्वारा आजादी महोत्सव के चलते देशभक्ति का कार्यक्रम किया जाएगा। इस ईमारत में 6 करोड़ 62 लाख रुपए जीर्णोद्धार के लिए लगाए गए है। गांधी हाल की ऐतिहासिक इमारत का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आंतरिक और बाह्य जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है। गांधी हॉल मैं अब सिर्फ सांस्कृतिक और देश भक्ति के ही कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। इसकी शुरुआत 29 अगस्त रविवार से होने जा रही है। गांधी हाल में पहला कार्यक्रम लोक संस्कृति मंच ,नगर निगम और संगीत गुरुकुल के सहयोग से सांसद शंकर लालवानी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति का कार्यक्रम देशराग आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के बैंड के साथ ही विभिन्न गायक कलाकारों द्वारा 75 राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें अब आगे से किसी तरह की भी टूट-फूट ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ