इंदौर शासकीय संभागीय आई.टी.आई इंदौर में 6 अगस्त को सुबह 10 बजे एमपी इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिये कैम्पस रखा गया है। इसके माध्यम से इस कंपनी द्वारा 9 हजार रूपये से लेकर 12 हजार रूपये तक के वेतनमान पर युवाओं को चयन फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइंडर तथा वेल्डर के पदों पर किया जायेगा। इसके लिये आई.टी.आई. उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ कैम्पस में सम्मिलित हो सकते है
0 टिप्पणियाँ