Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेहतर वेतनमान में नौकरी के लिये 6 अगस्त को युवाओं का होगा चयन


इंदौर शासकीय संभागीय आई.टी.आई इंदौर में 6 अगस्त को सुबह 10 बजे एमपी इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिये कैम्पस रखा गया है। इसके माध्यम से इस कंपनी द्वारा 9 हजार रूपये से लेकर 12 हजार रूपये तक के वेतनमान पर युवाओं को चयन फीटरटर्नरमशीनिष्टमशीनिष्ट ग्राइंडर तथा वेल्डर के पदों पर किया जायेगा। इसके लिये आई.टी.आई. उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ कैम्पस में सम्मिलित हो सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ