आज वर्ल्ड फाेटाेग्राफी डे पर हम शहर वह तस्वीर दिखा रहे हैं, जाे ड्राेन कैमरे से 600 फीट की ऊंचाई से ली गई है। आधा मानसून सत्र बीत जाने के बाद शहर में हरियाली दिखने लगी है। तस्वीर में बीच के जिस हिस्से में घनी हरियाली दिख रही है, वह विकास नगर के पास स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम हैं। पहाड़ी पर मां चामुंडा टेकरी भी दिख रही है।
देवास शहर में अब तक इस मानसून सत्र में 530 मिमी बारिश हाे चुकी है, इतनी बारिश के बाद मां चामुंडा टेकरी पर भी घनी हरियाली दिखने लगी है। जबकि, जिले में अब तक 534.11 मिमी बारिश हुई है, हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल अब तक बारिश कम हुई है, पिछले साल अब तक 648.44 मिमी औसत बारिश हाे चुकी थी।
0 टिप्पणियाँ