Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नारकोटिक्स विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई:आंध्र प्रदेश से ट्रक से उज्जैन ला रहे थे एक करोड़ 65 लाख का गांजा, पकड़ा गया

 

  • इंदौर नारकोटिक्स और तराना पुलिस की कार्रवाई में उज्जैन के दो आरोपी भी पकड़े गए

नारकोटिक्स सेंट्रल ब्यूरो ने उज्जैन के पास तराना से एक करोड़ 65 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है।इंदौर नारकोटिक्स और तराना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। आंध्रप्रदेश से उज्जैन आ रहे ट्रक की इस खेप में 1376 किग्रा गांजा था। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए है।गांजे के साथ उज्जैन के दो आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। एनसीबी इंदौर को सूचना मिली थी यह ट्रक आंध्रप्रदेश से चलकर छत्तीसगढ़ के रास्ते उज्जैन आ रहा है। इससे पहले ही एनसीबी और पुलिस ने तराना में इसे पकड़ लिया। ट्रक आरजे-17-जीए-6181 को रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक में छोटे-छोटे पैकेट रखे थे। सभी को ब्राउन टेप से पैक किया था। इन्हें खोलकर देखा तो गांजा निकला। मौके पर ही उज्जैन निवासी आरोपी शेरू खां और मेहबूब अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नारकोटिक्स सेन्ट्रल ब्यूरो के झोनल हेड अमित घावटे ने बताया कि कार्रवाई में जब्त 1376 किलो गांजे की कीमत 1 करोड़ 65 लाख रुपए है। भारत में अवैध गांजा की खेती नक्सल प्रभावित आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्रों से मप्र, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में सप्लाय किया जाता है। इस वर्ष एनसीबी, इंदौर द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा की यह आठवीं बड़ी कार्यवाही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ