स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रतीकात्मक फोटो
जावरा कम्पाउंड इलाके में एक रिहायशी अपार्टमेंट में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दबिश देकर 70,01,000 रुपए का हवाला कारोबार पकड़ा है। मामले में सात आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं जो कि गुजरात से जुड़े हैं। आरोपियों के फ्लैट से नोट गिनने की तीन मशीन भी बरामद हुई हैं।
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि नाकोड़ा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट से सुरेश लोसूजी सोलंकी निवासी योगेश्वर कॉलोनी मेहसाणा, राजेंद्र पिता अंबालाल पटेल सरस्वत सोसायटी अहमदाबाद, अजय सिंह पिता भरत सिंह सोलंकी निवासी योगेश्वर कॉलोनी मेहसाणा, मेहुल पिता मनु प्रसाद दवे मारण, पद सिंह पिता राजेंद्र सिंह गोहिल निवासी भावनगर, शरद पिता मेहर सिंह राठौर निवासी सोमनाथ, विजय पिता बच्च भाई लोहिया निवासी सोमनाथ को गिरफ्तार किया है।
0 टिप्पणियाँ