Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़वानी जिले में आज 74 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका


इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 02 अगस्त को जिले के 74 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 7560 लोगों को प्रथम डोज तथा 5140 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 12700 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।

     जिले में 02 अगस्त को विकासखण्ड बड़वानी के 17 स्थानों परः-शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी मेंशहीद भीमा नायक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 2 मेंशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानीशुभम पैलेस बड़वानीआंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 11 पानवाड़ी बड़वानीउमेदड़ावेदपुरीमेणीमाताचिकल्याकाजलमाताबड़गांवनंदगांव बसाहटपिछोड़ी बसाहटवेगलगांवभामटासजवानीसुखपुरी मेंविकासखण्ड राजपुर के 14 स्थानों परः-राजपुरपलसूदजुलवानियारेवजामोझालीदानोदमटलीनरावलारणगांव रोड़कुसमरीसिवईलाछीमोरानीसिदड़ी मेंविकासखण्ड पानसेमल के 9 स्थानों परः- पानसेमलखेतियाभातकीसकराली खुर्दभिल आमदावासलियापानीनिसरपुरबड़गांवराखी बुजुर्ग मेंविकासखण्ड ठीकरी के 12 स्थानों परः- ठीकरीअंजड में 2 केन्द्रपिपरी डेबबिलवा डेबउजवनीजूनापानीबावडि़यानलवायखेड़ीदवाना झोलपिपरी मेंविकासखण्ड निवाली के 7 स्थानों परः- वझरखेड़ीभूरापानीमोजालाजामनिया  एबीकुंजरीमंसुर मेंविकासखण्ड पाटी के 6 स्थानों परः- गुड़ीशिवनीकालाखेतपिपरकुण्डचिचवानियाबोरखेड़ी मेंविकासखण्ड सेंधवा के 9 स्थानों परः- सेंधवा में 2 केन्द्रमोरदड़चाचरियाकोलकीझोपालीबलवाड़ीवरलाउमरियापानी में कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ