इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 02 अगस्त को जिले के 74 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 7560 लोगों को प्रथम डोज तथा 5140 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 12700 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले में 02 अगस्त को विकासखण्ड बड़वानी के 17 स्थानों परः-शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 2 में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 11 पानवाड़ी बड़वानी, उमेदड़ा, वेदपुरी, मेणीमाता, चिकल्या, काजलमाता, बड़गांव, नंदगांव बसाहट, पिछोड़ी बसाहट, वेगलगांव, भामटा, सजवानी, सुखपुरी में, विकासखण्ड राजपुर के 14 स्थानों परः-राजपुर, पलसूद, जुलवानिया, रेवजा, मोझाली, दानोद, मटली, नरावला, रणगांव रोड़, कुसमरी, सिवई, लाछी, मोरानी, सिदड़ी में, विकासखण्ड पानसेमल के 9 स्थानों परः- पानसेमल, खेतिया, भातकी, सकराली खुर्द, भिल आमदा, वासलियापानी, निसरपुर, बड़गांव, राखी बुजुर्ग में, विकासखण्ड ठीकरी के 12 स्थानों परः- ठीकरी, अंजड में 2 केन्द्र, पिपरी डेब, बिलवा डेब, उजवनी, जूनापानी, बावडि़या, नलवाय, खेड़ी, दवाना झोलपिपरी में, विकासखण्ड निवाली के 7 स्थानों परः- वझर, खेड़ी, भूरापानी, मोजाला, जामनिया एबी, कुंजरी, मंसुर में, विकासखण्ड पाटी के 6 स्थानों परः- गुड़ी, शिवनी, कालाखेत, पिपरकुण्ड, चिचवानिया, बोरखेड़ी में, विकासखण्ड सेंधवा के 9 स्थानों परः- सेंधवा में 2 केन्द्र, मोरदड़, चाचरिया, कोलकी, झोपाली, बलवाड़ी, वरला, उमरियापानी में कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ