Header Ads Widget

Responsive Advertisement

9वीं से 12वीं की कक्षाएं आज से:सीबीएसई स्कूलों में बुधवार से 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं

सीबीएसई स्कूलों में बुधवार से 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। हालांकि कुछ स्कूल बड़ी कक्षाएं 26 जुलाई से चला रहे हैं। फिर भी 90% स्कूल बंद ही रहेंगे, क्योंकि अधिकतर अभिभावक सहमत नहीं हैं। साढ़े पांच घंटे के स्कूल में चार से छह पीरियड ही लगेंगे। 45 मिनट के दो लंच ब्रेक के अलावा हर पीरियड के बाद 10 मिनट का ब्रेक सैनिटाइज करने के लिए देंगे।

ऑनलाइन व क्लास साथ कैसे
शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों साथ चलाना मुश्किल है। कब लैपटॉप पर फोकस कर ऑनलाइन स्टूडेंट्स को समझाएंगे और कब सामने बैठे बच्चों को। इससे तो एक जैसी क्लास बेहतर है।

छात्र संख्या बढ़ाने पत्र लिखेंगे
सहोदया ग्रुप चेयरमैन यूके झा कहते हैं कि पालकों की सहमति नहीं होने से 160 में से 90 फीसदी सीबीएसई स्कूल नहीं खुल रहे हैं। अनएडेड स्कूल एसो. अध्यक्ष अनिल धूपर के अनुसार, छात्र क्षमता बढ़ानेे के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ