रेलवे 9 अगस्त से महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो डेमू और इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन शुरू करेगा। रेलवे ने इंदौर से अप-डाउन में छह और मंडल की कुल 16 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे सलाहकार समिति से जुड़े पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने कहा सुबह चलने वाली भोपाल इंटरसिटी, रात को चलने वाली इंदौर-भोपाल पैसेंजर और पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेनें बंद हैं।
एक्सप्रेस ट्रेनों से यदि यात्री जाते हैं तो उन्हें ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। जल्द सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे को शुरू करना चाहिए। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा मंडल की ओर से ट्रेनें शुरू करने को लेकर हेड क्वार्टर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। पहले चरण में 16 पैसेंजर, डेमू ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है। इंदौर-हावड़ा ट्रेन निरस्त रही रेलवे ने शनिवार को इंदौर-हावड़ा ट्रेन को निरस्त कर दिया। हावड़ा के आसपास भारी बारिश और जलजमाव के कारण ट्रेन को निरस्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ