हाईकोर्ट की बेंच, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में 9 अगस्त से फेस टू फेस सुनवाई भी होगी। वकील को एक दिन पहले बताना होगा कि प्रकरण की फेस टू फेस सुनवाई चाहते हैं। हालांकि वर्चुअल सिस्टम से सुनवाई भी जारी रहेगी। प्रकरण दायर करते वक्त, सुनवाई से पहले दोनों सिस्टम वकीलों के लिए खुले रहेंगे।
इस मसले पर सोमवार को हाईकोर्ट की ई-कमेटी और तदर्थ कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के उप संयोजक अधिवक्ता अमरसिंह राठौर के मुताबिक कोरोना के मामले कम होने के बाद वकील फेस टू फेस सुनवाई की मांग लगातार कर रहे थे। वर्चुअल के साथ इसे भी शुरू किए जाने की बात रखी गई थी।
0 टिप्पणियाँ