प्रदेश में किसी भी पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट हुई या फिर उस पर हमला होता है तो अब से एडीजी स्तर का अधिकारी इस मामले की जांच करेगा। उच्च स्तरीय समिति मामले की पूरी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाई करेगा। धार जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम में धार आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले की घटना आती है। इसलिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।
रविवार को धार के पी जी कालेज ऑडिटोरियम हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में धार जिला पत्रकार संघ के अध्य्क्ष पंडित छोटूशास्त्री ने गृह मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में धार जिले के 900 से अधिक पत्रकारों को निशुल्क दुर्घटना पालसी वितरण की गई।
कार्यक्रम मे धार- महू सांसद छतर सिंह दरबार ने उद्बोधन के दौरान मंत्री की चुटकी लेते हुए उन्हें आगमी सीएम बोल दिया था। हाल में बैठे सभी लोग इस उधोबद्धन को सुनकर कुछ समय के लिए स्तब्ध रह गए। सासंद की इस बात को गृहमंत्री मिश्रा ने सिरे से नकार दिया।
0 टिप्पणियाँ