इंदौर:खरगोन जिले के भीकनगांव में प्रदेश के कृषि एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मुख्य अतिथ्य में जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने मां सरस्वती का पूजन और रविन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन कर अन्न उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की। अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने कहा कि का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रदेश की जनता के लिए यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में अन्न उत्सव समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि पात्र हितग्राही के प्रत्येक परिवार के सदस्यो को माह मई से नवंबर 2021 तक राशन निःशुल्क वितरित किया जायेगा। प्रदेश में अब तक 10 माह में 40 लाख पात्र हितग्राहियों को इस योजना में जोड़ा गया है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की वन नेशन वन राशन योजना एक अद्भुत योजना है। इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा हितग्राही लाभ ले चुके है। कृषि मंत्री पटेल ने अन्न उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जनता से कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सिनेशन में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में कलेक्टर अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह एवं अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ