इंदौर समस्त आबकारी स्टाफ व संभागीय उड़नदस्ता इंदौर की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। महू के ग्राम चोर्डिया, सोनारिया कुआं व भौंडीआ तालाब व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। कार्यवाही में कुल 15 छापों में 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)एफ के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गए। कार्यवाही में 150 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 6 हजार किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 12 लाख रुपए है।
0 टिप्पणियाँ