इंदौर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाईन स्थित आरएपीटीसी ग्राउण्ड पर पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगा। समारोह की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गई हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने समारोह स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर डीआईजी मनीष कपूरिया, अपर कलेक्टर पवन जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर समारोह की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान पूर्ण गणवेश में विभिन्न प्लाटूनों ने परेड की। इस अवसर पर बताया गया कि मुख्य समारोह में आठ दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें ट्रॉफिक, बीएसएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, होम गार्ड तथा जिला पुलिस बल के महिला और पुरूष बल के प्लाटून रहेंगे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी चन्द्रेश मरावी करेंगे। समारोह में फर्स्ट बटालियन का बैंड भी रहेगा। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
15 अगस्त के मुख्य समारोह में इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ध्वजारोहण करेंगे।
0 टिप्पणियाँ