इंदौर के देवी आहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई जाने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच की जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट पर ही लैब काउंटर स्थापित किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
आगामी 1 सितंबर से एयर इंडिया इंदौर से दुबई की उड़ान दोबारा शुरू करने जा रहा है मगर दुबई जाने वाले यात्रियों को पहले कोविड का टेस्ट करवाना होगा। यात्रियों के कोविड टेस्ट को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन तैयारियों में लगा हुआ है। इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रशासन के माध्यम से निजी लैब के संचालकों से चर्चा भी की है। सैंपल कलेक्शन के लिए एयरपोर्ट पर ही लैब काउंटर लगाने की तैयारी की जा रही है। काउंटर के माध्यम से यात्रियों के सैंपल कलेक्ट कर लैब में टेस्ट कर रिपोर्ट जारी करेंगे।
फिलहाल एक ही दिन चलेगी फ्लाइट
गौरतलब है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा का कहना था कि एयर इंडिया के फ्लाइट फिलहाल हफ्ते में एक ही दिन बुधवार को ही चलेगी। यह फ्लाइट बुधवार सुबह बेंगलुरु से इंदौर आकर दुबई के लिए रवाना होगी। उसी दिन दोपहर में फ्लाइट दुबई से इंदौर आकर बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन पहले भी इस फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कलेक्टर से चर्चा कर चुका है।
0 टिप्पणियाँ