जिले में प्रस्तावित टॉय और फर्नीचर क्लस्टर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सैद्धांतिक तौर पर मंजूर कर लिया है। सोमवार को दोनों क्लस्टर से जुड़े उद्योगपतियों के साथ भोपाल में सीएम ने बैठक ली और इसमें दोनों के प्रेजेंटेशन को देखा। सीएम ने कहा कि इन दोनों क्लस्टर से इंदौर ग्लोबल नक्शे पर आएगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी इस दौरान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आगे बढ़ने का समय आ गया है और चाइना से आयात कम होने के बाद प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसर खुले हैं।
बैठक में सीए संतोष मुछाल ने दोनों प्रोजेक्ट की जानकारी रखी। टॉय क्लस्टर की ओर से प्रेम रमचंदानी, सुनील गुरेजा, सुरेंद्र ठाकुर तो फर्नीचर क्लस्टर की ओर से विनोद बाफना, हरीश नागर उपस्थित थे। दोनों प्रोजेक्ट में जमीन मिलने के बाद दो साल में यह क्लस्टर बनकर तैयार होंगे और इससे आठ हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
टॉय क्लस्टर
राऊ रंगवासा में सवा आठ एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है। यहां 20 प्लांट आएंगे। इसमें 50 करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा और करीब तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
फर्नीचर क्लस्टर
बेटमाखुर्द में 400 एकड़ पर प्रस्तावित है। यहां 200 से ज्यादा प्लांट आएंगे और 600 करोड़ का निवेश होगा। इससे पांच हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ