Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्मार्ट मीटर की विशेषताओं की जानकारी देने के लिये होंगी कार्यशालाएँ


इंदौर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी महूउज्जैनरतलामदेवासखरगोन शहर में स्मार्ट मीटर की खासियतें बताने एवं योजना के सफल संचालन के लिए जानकारी देने के लिए स्थानीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कर रही है।

             मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेशानुसार पांच शहरों में कार्यशाला का व्यापक कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें अधीक्षण अभियन्ता श्री डीएस चौहानकंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता व अन्य अधिकारी पहुंचेंगे एवं स्थानीय अधिकारियो को स्मार्ट मीटर लगानेनेटवर्कबिलिंगमिनी कंट्रोल सेंटरसाफ्टवेयर के आसान उपयोगसमस्या समाधानमीटर डाटा मैनेजमेंटमीटर को ऊर्जस एप से जोड़ने आदि मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी। श्री बमनके ने बताया कि उज्जैन के मुख्य अभियंता सभागार में एक सितंबर कोमहू के संभागीय अभियंता कार्यालय में 2 सितंबररतलाम के अधीक्षण अभियंता सभागार में 7 कोखरगोन के अधीक्षण अभियंता सभागार में 14 को एवं देवास के अधीक्षण अभियंता सभागार में 15 सितंबर को कार्यशाला आयोजित कर स्मार्ट मीटर योजना की सफलता के लिए अधिकारियोंकर्मचारियों को टिप्स दिए जाएंगे।



 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ