Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा:सिंधिया ने कहा- अफगानिस्तान से सभी भारतीयों को वापस लाएंगे

 

इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा जीपीओ चौराहे से शुरू हो गई है। हर तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ है। जगह-जगह स्वागत मंच लेने होने की वजह से रास्ते जाम हो गए हैं। 5 घंटे में यात्रा 15 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। शाम 5 बजे जन आशीर्वाद यात्रा कैलाश विजयवर्गीय की दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गई। यह क्षेत्र रमेश मेंदोला और कैलाश विजयवर्गीय का है। अब तक 600 से ज्यादा मंचों पर स्वागत हो चुका है। 

यात्रा शुरू होने से पहले सिंधिया ने भाजपा कार्यालय में राजामाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सीनियर सिटीजन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उड्‌डयन मंत्रालय मिलने के बाद मध्यप्रदेश में एविएशन के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। एक सितंबर तक मध्यप्रदेश से 67 नई फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं। एक हफ्ते में इंदौर को ग्वालियर और जबलपुर से हवाई रूट से जाेड़ दिया जाएगा।

सिंधिया ने कहा- कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल में 75 एयरपोर्ट थे जो भाजपा के 7 साल के कार्यकाल 61 एयरपोर्ट बने हैं जो बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही इंदौर भोपाल- जबलपुर- ग्वालियर खजुराहो में एयरपोर्ट टर्मिनल करोड़ों की राशि से विस्तारीकरण हो रहा है।

महाराज मेरा अतीत है और वर्तमान ज्योतिरादित्य सिंधिया

दिग्विजयसिंह द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को भाई साहब की वसूली यात्रा के सवाल पर सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वैसे, मैं भाई और बेटा बनना चाहता हूं। यानी भाई साहब की उपाधि मुझे मिली है। भाई तो जीवन पर्यन्त होता है। महाराज मेरा अतीत है, वर्तमान ज्योतिरादित्य सिंधिया है। कांग्रेस के टैलेंट ब्रेन के बारे में कहा, इसमें से टैलेंट चला गया, अब ब्रेन बचा है। मैं उन नेताओं में से नहीं हूं, जो मौका देखकर टोंचू।

अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाया जाएगा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अफगानिस्तान के नागरिकों को भारत में शरण देने के बारे में विदेश मंत्रालय निर्णय लेगा। भारत के सभी नागरिकों को वहां से वापस लाया जाएगा। वायुसेना का विमान भेजकर भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा। जब तक अफगानिस्तान से भारत के सभी नागरिक वापस नहीं आ जाते, तब तक प्रयास जारी रहेंगे।

एयर इंडिया के विनिवेश पर उन्होंने कहा, यह प्रक्रिया ट्रैक पर है। 15 सितंबर तक फाइनेंसर बिड्स हो जाएंगी। भोपाल में शिक्षकों पर लाठीचार्ज के मामले में बोले- पहले जिस सरकार ने वादा किया था, उसने वादाखिलाफी की। भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए।

जन आशीर्वाद यात्रा से कैलाश विजयवर्गीय के दूरी बनाने के मामले में कहा, उनसे 20 साल पुराना संबंध रहा है। उन्होंने हवाई अड्डे पर बधाई दी। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा के बारे में कहा, कभी राजनीतिक अभिलाषा नहीं रही है, सिर्फ एक इच्छा है, वह जनता के दिल में स्थान बनाना।

विपक्ष की हरकत को जनता के सामने लाना था

उन्होंने कहा, पिछले एक डेढ़ महीने में जो घटनाएं हुई हैं, जहां प्रजातांत्रिक घटनाओं का गला घोंटने की कोशिश की गई। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का परिचय देने की कोशिश कर रहे थे। विपक्ष की कोशिश थी कि यह परिचय नहीं हो पाए। उसके पीछे यह कारण नहीं था कि मुद्दों को उजागर करना था।

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर इंदौर में भाजपा के पदाधिकारी कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसके लिए बुधवार को जनप्रतिनिधियों का दल सिटी बस में सवार होकर यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया था। इसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक मालिनी गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। यात्रा करीब 7 घंटे में पूरी होगी। पिछले 3 दिनों से चल रही यात्रा की शुरुआत देवास से हुई थी। यहां खजराना गणेश के पूजन के बाद यात्रा समाप्त होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ