दोनों ट्रेनों के आने-जाने का समय पूर्व की तरह रहेगा।
कोरोना काल के बाद रेलवे द्वारा ट्रेनों को पुनः चालू किया जा रहा है। डॉ आंबेडकर नगर से भोपाल से आंबेडकर नगर के बीच चलने वाली इंदौर-इंटरसिटी तथा दाहोद-भोपाल-दाहोद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बुधवार से पुनः चालू की जा रही है। स्टेशन अधीक्षक आर. माथुर ने बताया कि दोनों ट्रेनों के आने-जाने का समय पूर्व की तरह रहेगा।
यात्रियों को भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना पड़ेगा तथा यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवाना जरूरी होगा। बुधवार को आंबेडकर नगर से भोपाल इंटरसिटी तथा भोपाल से दाहोद पैसेंजर ट्रेन शुरू होगी, अगले दिन से दोनों ओर से ट्रेन चालू हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ