Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तिरंगे की रोशनी से सजा राजवाड़ा:इंदौर शहर के सभी चौराहों पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं, कोविड के चलते लेना पड़ा निर्णय

 

राजवाड़ा - Dainik Bhaskar
राजवाड़ा

कोरोना काल के संकट के बीच भारत  अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राजवाड़ा रीगल चौराहा सहित इंदौर विकास प्राधिकरण व सभी सरकारी दफ्तरों को तीन रंगों की रोशनी में सजाया गया। जिला प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिए गए थे कि 15 अगस्त पर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ भाड़ न लगाएं वह इस पर्व को सभी कम संख्या में ही एकत्र होकर मनाने की अपील भी की। जिला कलेक्टर इंदौर द्वारा यह आदेश दिए गए थे कि राजवाड़ा पर किसी तरह की भीड़ भाड़ वह किसी तरह की कोई आयोजन की अनुमति नहीं है जिसके बाद इंदौर में बनने वाले रीगल चौराहे के होने वाले कार्यक्रमों को भी निरस्त कर दिया गया है।

शनिवार रात को राजवाड़ा पर इस पर्व को मनाने के लिहाज से कई परिवार घूमते दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस ने शक्ति करते हुए राजवाड़े को खाली कराया गया और प्रोटोकॉल के तहत सभी को 2 गज दूरी बढ़ाने की बात कही व मत लगाने की हिदायत भी देते दिखाई दिए।

इंदौर विकास प्राधिकरण
इंदौर विकास प्राधिकरण

गरिमामय आयोजन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात में सभी शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की सजावट की गई। इंदौर के राजवाड़ा सहित सभी सरकारी इमारतें हर चौराहे पर 3 रंगों की रोशनी से सभी को सजाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ