Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न गांधी हॉल में आयोजित हो सकेंगे सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम

इंदौर जिले में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत किए जा रहे नवीकरणरिट्रोफिटिंग एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानीपूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़कलेक्टर मनीष सिंहनगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पालस्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सांसद लालवानी ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नगर निगम कमिश्नर पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंदौर जिले में 136 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए गए हैं एवं शेष प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गांधी हॉल के आंतरिक नवीकरण का कार्य संपन्न किया जा चुका है। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि गांधी हॉल का उपयोग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा। गांधी हॉल के बाहरी क्षेत्र में हैंडलूम की दुकानों के लिए भी स्थान आरक्षित किया जाएगा। सांसद लालवानी एवं विधायक गौड़ ने कहा कि हम सभी को गांधी हॉल जैसी ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास  करने हैं। नगर निगम आयुक्त पाल ने बताया कि राजवाड़ा महल के सामने वाले हिस्से का नवीकरण कार्य 15 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगाइसके अलावा महल के अन्य हिस्सों में किया जा रहा है रीस्टोरेशन कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मल्हार राव होलकर छतरी के रेटरोफिटिंग का कार्य भी आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में इंदौर जिले की अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के रीस्टोरेशन कार्यों पर भी चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ