Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर संभाग में पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इंदौर संभाग में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संभाग के सभी जिलों में उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये गये। सभी जिला मुख्यालयों पर राज्य शासन द्वारा निर्धारित अतिथियों द्वारा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर रस्मी परेड की सलामी ली गई।

      संभाग के इंदौर जिले के मुख्य समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

      इसी तरह संभाग के खण्डवा में आयोजित मुख्य समारोह में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर नेआलीराजपुर में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने तथा झाबुआ में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार में ध्वजारोहण कर रस्मी परेड की सलामी ली। इसी प्रकार संभाग के बड़वानी में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा नेबुरहानपुर में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंहधार में कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह तथा खरगौन में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली। उक्त सभी अतिथियों ने समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। वर्ष भर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चयनित अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान भी मुख्य समारोह में किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ