इंदौर:भगवान महावीर फाउंडेशन, चेन्नई द्वारा 24वें भगवान महावीर पुरूस्कार के लिए समाज सेवा एवं मानव कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं । पुरूस्कार के नामांकन के लिए वेबसाईट www.bmfawards.org पर निर्धारित प्रपत्र भरा जा सकता है।
भगवान महावीर फाउंडेशन एक चेरिटी ट्रस्ट है और इसकी स्थापना 1994 में की गई है। इस ट्रस्ट द्वारा चार क्षेत्रों अहिंसा एवं शाकाहार, शिक्षा, चिकित्सा एवं सामुदायिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्था को हर वर्ष 10-10 लाख रुपये का पुरूस्कार दिया जाता है। पुरूस्कार के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन सलाहकार, भगवान महावीर फाउंडेशन 961, सियात हाउस, चतुर्थ तल, पूनामल्ली हाई रोड, चेन्नई को प्रस्तुत किये जा सकते है।
0 टिप्पणियाँ