भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव (एसी) सुरेन्द्र कुमार बांगडे शुक्रवार को इंदौर आए और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनाडिया में बनाए जा रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो से लाइट हॉउस प्रोजेक्ट में किए जा रहे विकास कामों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंदौर में लाइट हॉउस प्रोजेक्ट का काम बहुत ही अच्छा किया जा रहा है। यह उन्नत तकनीक है तथा इसकी जानकारी रियल स्टेट कारोबारियों, इंजीनियरों और आर्किटेक्ट तक पहुंचनी चाहिए ताकि इस तकनीक का फायदा शहरवासियों को मिल सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण निर्माण देरी से हुए। ऐसे में अब अलग से समय देकर फरवरी 2022 तक लाइट हॉउस प्रोजेक्ट को पूरा करें। प्रधानमंत्री का भी यही उद्देश्य है। लोगों को मौका निरीक्षण करवाने के साथ लाइव डेमो भी देना चाहिए। अभी देश के 6 शहरो में लाइट हॉउस प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं जिनमें से एक इंदौर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लोगों को लोन सबसिडी आदि की जानकारी भी देना चाहिए। उन्होंने भूरी टेकरी स्थित पीएम आवास साइट देखकर कहा यहां क्वालिटी का ध्यान रखा गया है इसलिए ये फ्लैट शहर के मध्यम और उच्च वर्ग के लोगों को भी पसंद आएंगे। मुझे खुद यहां रहने की इच्छा हो रही है।
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट तेजी से कराने पर जोर
उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन निर्माण तेजी से होना चाहिए। इस पर निगम कमिश्नर ने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट से बंगाली चौराहे तक कोई समस्या नहीं है। जमीन को लेकर आईडीए ने अपनी सहमति दे दी है। मेट्रो का निर्माण उसी भूंकपरोधी जोन में रखा गया है जिसमें टेंडर जारी किए गए थे। इसके साथ ही हाइटेंशन लाइन की बाधा भी दूर हो गई है। एमआर-10 ब्रिज के पास निर्माण काम शुरू करने के लिए मशीनें बुलाई जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ