Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये पंजीयन प्रक्रिया हुई प्रारंभ

इंदौर प्रदेश  में स्थित विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक प्रतिभावान खिलाड़ी 18 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। इस पंजीयन के आधार पर टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से 4 सितम्बर के बीच किया जायेगा। इसके माध्यम से खेल अकादमियों में 18 खेलों के लिये प्रवेश मिलेगा।

      यह जानकारी टेलेन्ट सर्च आयोजन के लिये गठित की गई जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक में दी गई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीररंजन नेगीइंदौर बेडमिंटन संघ के श्री आरपीएस नैयर सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीडीएसपी श्री अजित सिंह चौहान और जिला खेला एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला भी मौजूद थे। बैठक में श्री बक्सला ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से टेलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सातवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बालकबालिका खिलाडी जिसकी आयु कम से कम 12 वर्ष से अधिक हो वे भाग ले सकेंगे। टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से चार सितम्बर के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश मिलेगा। टेलेन्ट सर्च हेतु इच्छुक खिलाडी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म http://dsywmp.gov.in/talentsearch2021 पर उपलब्ध है। प्रतिभावान खिलाड़ियों से आग्रह किया गया है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ लें। अपना पंजीयन करवायें और अधिक से अधिक संख्या में खेल अकादमियों में प्रवेश लेवें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ