संस्था प्रवेश को 800 से अधिक निराश्रितो की सेवा करने पर सम्मान
****इंदौर : महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से निराश्रितों की सेवा करना मानवता का महा कार्य है। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि आपदा और विपदा की घड़ी में वह आगे आए। संस्था परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी (प्रवेश) ने कोरोना काल में अमूल्य योगदान देकर मानवता की मिसाल पेश की है। यह बात इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रबोध चंद्र शर्मा ने कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा करने वाले वालंटियरों के सम्मान समारोह के दौरान कही। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है वही अन्य लोगों को भी सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। संस्था प्रवेश ने जिस तरह कोरोना की पहली व दूसरी लहर में मदद की वह सराहनीय है। श्री शर्मा ने प्रवेश की अध्यक्ष सुश्री रूपाली जैन को सम्मान पत्र भेंट करते हुए कहा कि संस्था इसी तरह सेवा कार्य जारी रखें।
0 टिप्पणियाँ