इंदौर राबर्ट नर्सिंग होम में नया आईसीयू जल्दी ही बनकर तैयार होगा। यहाँ ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा। मरीज़ों की अधिक और बेहतर देखरेख के लिए पाँच नए डॉक्टरों का रिक्रूटमेंट भी किया जाएगा।
संभागायुक्त एवं प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिये गये। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर, हास्पिटल के सचिव डॉ. विजय सेन यशलाह, अपर आयुक्त राजस्व राघवेंद्र सिंह, उप आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव तथा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, डॉ. मुकेश खापरा एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित थे। बैठक में हास्पिटल में बन रहे हैं 12 बिस्तरों के नए आईसीयू का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा दिए गए। बैठक में बताया गया कि इस अस्पताल में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ