इंदौर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में चल रहा है। इस अभियान के तहत 8 प्रकरण पंजीबंद्ध कर 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि आज आबकारी विभाग के अमले द्वारा कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में वृत्त महू के ग्राम पडाव,जोशी गुराड़िया,नौ मिल व अन्य अवैध मदिरा निर्माण के स्थानों पर दबीश दी गई। जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) च के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा 03 व्यक्तियों को धारा 34(1) क के तहत गिरफ्तार कर मौके से उचित ज़मानत मुचलके पर छोड़ा गया। इस प्रकार कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार 500 रुपए है। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ