इंदौर के समीप महू के पातालपानी कुंड में 2 दिन पूर्व पुलिस को एक लाश मिली थी। इसकी पहचान किराना व्यवसाई के रूप में हुई थी। जांच में यह सामने आया है कि व्यापारी पर दो करोड़ रुपए का कर्ज था, जिसके कारण उसने खुदकुशी की है।
पुलिस के मुताबिक मनीष खंडेलवाल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी किराना व्यवसाई था। लॉकडाउन के दौरान उस पर काफी कर्ज हो गया था। उसे उम्मीद थी कि इस बार शादी के सीजन में किराना व्यापार अच्छा चलेगा, लेकिन 2 वर्षों में उस पर 2 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया था। उसने बाजार से रुपया ब्याज पर उठाया था। इसके कारण वह काफी समय से तनाव में था। परिवार का आरोप था कि व कई सूदखोर उसे परेशान कर रहे थे। जिसके कारण हमें यह कदम उठाया। पुलिस परिवार के बयान के आधार पर आगे की जानकारी जुटा रही है।
परिवार वालों का कहना है कि जब वह 2 दिन पूर्व दुकान पर नहीं पहुंचे थे। मोबाइल बंद आ रहा था इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर व्यापारी के आखिरी लोकेशन पातालपानी के समय मिली थी। शव के साथ मिले आधार कार्ड पर व्यापारी की पहचान मनीष खंडेलवाल नाम से हुई थी। पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है और सूदखोरों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिनसे व्यापारी ने कर्ज ले रखा था
0 टिप्पणियाँ