इंदौर जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल सोमवार को ओम्कारेश्वर पहुंचे। इस दौरान हेलीपेड पर क्षेत्रीय विधायक श्री नारायण पटेल ने राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल ने ओंकारेश्वर स्थित ज्योतिर्लिंग मन्दिर पहुंचकर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए। इसके बाद नंदी हाल में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद ने राज्यपाल श्री पटेल को भगवान ओंकारेश्वर का चित्र, प्रसादी एवं शॉल श्रीफल भेंट किए।
इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवके सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीदेवी किशन चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री अंतर सिंह बारे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ