Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिये जरूरी उपाय

इंदौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या द्वारा बताया गया है कि वर्षा ऋतु में मलेरियाडेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। यह बीमारी एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर साफ पानी से भरे टैंकटायरसीमेन्ट की टंकियोंमटकेबाल्टीयोंकूलरछत पर रखे अनुपयोगी सामानटूटे-फूटे बर्तनपानी से भरे पॉलीथिन में अपने अण्डे देता हैसाथ ही साथ सीधे रखे खाली गमलेमटके एवं अन्य पानी से भरे बर्तन व सामानकबाड़ियों द्वारा खुले में रखे गए सामानपशुओं को पानी पिलाने के लिए रख गए हौज में भी एडीज के लार्वा पाए जाते हैंजिसे आम जनता इसे पानी के कीड़े समझती है। उन्होंने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू के प्रकोप से बचने के लिये पानी को जमा न होने देंउपयोग करने के पानी को अच्छी तरह से ढक कर रखें तथा उनमें एक छोटी चम्मच मीठा तेल डालेंबाहर गड्ढों तथा नालियों में जला हुआ तेल डाले। एडीज मच्छर केवल दिन के समय काटता हैअतः पूरी आस्तिन के कपड़े पहनेरात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करेंघर में नीम की पत्तियों का धुंआ करेंमच्छर रोधी क्रीम व अगरबत्ती का प्रयोग करें।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए लार्वा तथा मच्छरों को नष्ट करने की कार्यवाही विभाग द्वारा सतत की जा रही है। आमजनता से अनुरोध है कि फॉगिंग के समय दरवाजे-खिड़कियां खुले रखेंताकि धुआं अंदर तक जाकर घर के अंधेरे कोनों में छिपे मच्छरों को खत्म कर सके। आमजनता से निवेदन है कि सप्ताह में एक बार घर में जल जमाव वाली जगहों का निरीक्षण कर जल निकासी करें तथा घर में कूलर आदि का नियमित अंतराल में पानी बदलते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ