Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अस्पतालों में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का भौतिक निरीक्षण किया गया


इंदौर आशंकित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये इंदौर जिले को ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में कलेक्टर  मनीष सिंह के निर्देशन में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिले में 44 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसमें से लगभग आधे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो चुकी है। शेष अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य चल रहा है।

      इन्हीं कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये गठित समिति के अध्यक्ष मधु वर्मा एवं समिति सदस्य अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिये चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निर्देश दिये दिये गये कि निर्माणाधीन प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाये। समिति ने  गीता भवन अस्पतालपी.सी. सेठी शासकीय चिकित्सालय एवं विशेष जुपिटर हॉस्पिटल का दौरा कर लगाए गए ऑक्सीजन संयंत्र का भौतिक निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधन को सब्सिडी एवं रखरखाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ