Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल प्रदूषण:मानपुर से लगे जोगी भड़क जलप्रपात में आ रहा लाल और काला पानी, पर्यटकों में हो रहा स्किन रिएक्शन

 

  • ग्रामीणों ने कहा- लॉकडाउन के बाद से ही आ रहा किसी फैक्टरी का पानी

मानपुर से लगे पर्यटक एवं ट्रैकिंग स्थल जोगी भड़क जलप्रपात में इन दिनों नदी से लाल पानी आ रहा है। यह पानी एक ही जगह रुकने पर काला हो चुका है। इससे मछलियां और अन्य जंतु मर रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने इससे नहाने के बाद इन्फेक्शन की भी शिकायत की। बारिश बाद यहां पर्यटक और ट्रैकिंग वाले आते हैं। यूथ होस्टल एसो. ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अशोक गोलने ने बताया हम हर साल यहां ट्रैकिंग के लिए आते हैं। यहां जो नदी है वह झरने पर मिलती है। यहां नदी में लाल पानी आ रहा है और इसमें बदबू भी आ रही है। आगे पानी जहांं इकट्‌ठा होता है, वहां वह पूरा काला हो चुका है।

नदी में मृत मिल रहे जलीय जीव और जंतु
गोलने ने बताया नदी में लाल और काले रंग का पानी बहने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन से किसी फैक्टरी से रसायन छोड़ा जा रहा है। पानी पीने से पशु-पक्षी, जलीय जंतु मर रहे हैं। इसके इस्तेमाल से पर्यटकों को छाले-फफोले हो रहे हैं। यही जल आगे जाकर जोगी भड़क जल प्रपात में गिरता है।

मामले की जांच कर दोषियों पर जल्द हो कार्रवाई
गोलने ने कहा प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि मानपुर में पिछले दिनों लाल पानी मिलने का मामला सामने आया था। संभवत: यही पानी बारिश के कारण नदी-नालों में मिल रहा है। मामले में संबंधित के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। गौरतलब है अजनार नदी में प्रदूषण को लेकर पिछले दिनों मेधा पाटकर और जयस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ