कानून व्यवस्ता, वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को इंदौर आएंगे। दोपहर 3.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 4 बजे गंगवाल बस स्टैंड के समीप गर्भवती महिलाओं के लिए बने पिंक वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। यहीं निःशुल्क डायलिसिस एवं थैलेसीमिया सेंटर का भूमिपूजन भी करेंगे।
शाम 4.40 बजे खजराना गणेश मंदिर में नि:शक्तजनों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर-उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। यहीं वैक्सीनेशन महाभियान में सक्रिय क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्यों व सामाजिक संगठनों को संबोधित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ