इन्फोसिस इंदौर अपनी कैंपस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं लिए रोजगार प्रदान करने का अवसर दे रही हैं | यह भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी | इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त की मध्यरात्रि तक अपने आवेदन ई-मेल Rajani_231609@infosys.com पर साझा कर सकते हैं। आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता BE/B.Tech/ME/M.Tech in any discipline तथा MCA/MSc(Computer Science/ Electronics/ Mathematics/ Physics/Statistics/IT/
अभ्यर्थी को वर्ष 2020 या वर्ष 2021 बैच से पासआउट होना चाहिए। महाप्रबंधक एमपीएसईडीसी एवं नोडल अधिकारी आईटी विभाग द्वारकेश सराफ ने बताया कि सभी तकनीकी और प्रबंधक संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
0 टिप्पणियाँ