Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर ग्रेटर द्वारा साकेत गार्डन में झंडावंदन

 



इंदौर: रोटरी क्लब ऑफ इंदौर ग्रेटर के तत्वावधान में साकेत गार्डन में झंडावंदन कर स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया।
झंडावंदन कार्यक्रम में अध्यक्ष हर्ष मेहता के साथ उपस्थित क्लब सदस्यों के अलावा रोटरेक्ट सदस्य एवं साकेत नगर के रहवासी भी सम्मिलित हुए। रोटरी सदस्य अशोक फडनीस, बी.के. खंडेलवाल, जगदीश शाह, आशीष त्रिवेदी, बीएम अग्रवाल, दीपक लेले, रविन्द्र बल्लूर, मिलिंद मोघे, मनोज जायसवाल, दीपक शर्मा, अनिल पांडे, विशाल भाले, पनीत मित्तल, प्रदीप मेहता, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती नीता नागर, श्रीमती साक्षी मेहता उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि साकेत गार्डन में प्रतिवर्ष स्वाधीनता पर्व एवं गणतंत्र दिवस का समारोह रोटरी के वरिष्ठ सदस्य विजय चराहटे एवं उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित होता है। झंडावंदन के पश्चात सदस्यों ने देशभक्ति के गीतों का आनंद लिया तथा समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ