स्मार्ट इंदौर के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग के प्रथम व द्वितीय तल पर स्मार्ट सीड इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू किया गया है। इसमें को-वर्किंग स्पेस, ब्रेक आउट स्पेस, मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, एक्टिविटी रूम में एयर कंडिशनिंग, फर्निशिंग आकर्षक लाइटिंग, इंटरनेट आदि सहित कई अतिआधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी के अटल सिटी बस परिसर में कंट्रोल कमांड सेंटर बिल्डिंग स्मार्ट सीड इन्क्यूबेशन की ऑपरेटिंग एजेंसी सेंटर फाॅर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप आईआईएम अहमदाबाद के साथ स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड इंदौर प्रोजेक्ट के लिए प्रारंभिक बैठक ली। उन्होंने कहा इन्क्यूबेशन सेंटर के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा सेंटर फाॅर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षर किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ