Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रानी की चुनौती से ही पहलवान चित:इंटरनेशनल महिला रेसलर रानी राणा ने खड़ी कुश्ती के लिए ताल ठोंकी

 

रानी को विजेता घोषित कर सम्मान स्वरूप 1100 रुपए का इनाम दिया गया

कुम्हारखाडी में नागपंचमी पर दंगल में इंटरनेशनल महिला रेसलर रानी राणा ने खड़ी कुश्ती के लिए ताल ठोंकी, लेकिन उनसे लड़ने कोई नहीं आया। रानी को विजेता घोषित कर सम्मान स्वरूप 1100 रुपए का इनाम दिया गया। इस बार 10-15 जोड़ों में कुश्ती हुई। मुख्य कुश्ती इंदौर के निखिल पहलवान और यशवंत वर्मा के बीच हुई, जिसमें यशवंत जीते। वहीं महिला पहलवान रिमझिम और पुरुष पहलवान विनोद के बीच हुई कुश्ती में विनोद जीते।

पिछले साल नहीं हुई थी कुश्ती
बृजलाल गुरु व्यायामशाला के मुख्य खलीफा नर्मदा कश्यप ने बताया, परंपरा का यह 98वां साल था। इतने सालों में सिर्फ पिछले साल कोरोना के चलते आयोजन नहीं हुआ था। इंदौर को कुश्ती का गढ़ माना जाता है। यहां हजारों की संख्या में दर्शक इस खेल का लुत्फ उठाने आते हैं। खिलाड़ियों का कुश्ती के प्रति आकर्षण बढ़े, जिसके चलते दंगल का सतत रूप से आयोजन किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ