इंदौर जिले में आगामी समय में आने वाले त्योहारों और पर्वो के दौरान कोई भी आयोजन सार्वजिनक स्थानों पर नहीं किये जा सकेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार मुर्ति, झांकी, ताजिये आदि की स्थापना नहीं की जा सकेगी। धार्मिक जुलूस भी नहीं निकल सकेंगे। सभी आमजन अपने-अपने घरों में पूजा-उपासना करेंगे। यह निर्णय आज यहां त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल,डीआईजी श्री चंद्रशेखर सोलंकी, शांति समिति के सदस्य गण,विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक में आगामी समय में आने वाले मोहर्रम, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव आदि को घरों में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तथा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने संबंधी मैसेज /पोस्ट सोशल मीडिया पर करने तथा फारवर्ड करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस संबंध में एडमिन के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में तय किया गया कि जिले में साप्रदायिक सदभाव और एकता की गौरवशाली परम्परा को हर हाल में कायम रखा जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि शहर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखने में शांति समिति के सदस्यों की अहम भूमिका है। वे शांति के दूत है। शांति बनाये रखने के संदेश का जन-जन तक प्रसार करें। कोविड के कारण जन-स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखी जायें। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाये। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हो।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सभी लोग घरों में त्यौहार मनाये। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तथा साप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले मैसेज/फोटो/वीडियो/अन्य पोस्ट करने तथा उसे फारवर्ड करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। इस संबंध में एडमिन के विरूद्ध भी कार्रवाई हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद्र जैन ने कहा कि हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाई रखी जायेगी। शांति कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में शहर काजी डॉ. इशरत अली, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद मालू सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ