Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आर्थिक उन्नयन की देवारण्य योजना के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य साधिकार समिति गठित

इंदौर राज्य शासन ने अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना "देवारण्य" के क्रियान्वयनअनुश्रवण एवं नीति निर्धारण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य साधिकार समिति का गठन किया है।

            राज्य साधिकार समिति द्वारा "देवारण्य" के क्रियान्वयन के लिए रोडमैप का निर्धारण करनाअंतर्विभागीय समन्वयकेंद्र प्रवर्तित व राज्य बजट की योजनाओं तथा अन्य कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का आयुष सेक्टर के विकास के समुचित उपयोग के लिए कार्य-योजना तैयार करेगी। इसके अलावा समिति देवारण्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज सुनिश्चित करने के लिए नीति क्षेत्र जैसे उद्यमीउद्योग संस्थानसामाजिक संस्थान आदि की सहभागिता करनायोजना के समस्त विकल्पों एवं संभावनाओं का परीक्षण कर नीति निर्धारण करेगी। इसके साथ समय-समय पर देवारण्य योजना की समीक्षा की जायेगी। 

            अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव वनजनजातीय कार्यपंचायत एवं ग्रामीण विकासउद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करणकिसान कल्याण तथा कृषि विकासऔद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहनसूक्ष्मलघु तथा मध्यम उद्यमपर्यटनकुटीर एवं ग्रामोद्योगयोजना आर्थिक एवं सांख्यिकीविभाग समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थानकान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री/ अन्य औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि तथा देश के प्रतिष्ठित आयुष संस्थानों/ वैचारिक संस्थानों के प्रतिनिधि समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ