इंदौर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। राज्यपाल श्री पटेल की ओर से भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों के घर पहुँचकर राजभवन के अधिकारियों ने शॉल, श्री फल और फल भेंट कर सम्मानित किया।
*सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी*
राज्यपाल श्री पटेल द्वारा भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री देवीशरण, श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती चंद्रावती सिंह, श्री मुख्तार खान, श्री हबीब नजर, श्री नारायण प्रसाद नरोलिया, श्री माणिकचंद चौबे, श्री मोहम्मद जमीर, श्रीमती नारायणी देवी और श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा सम्मानित हुए।
*सम्मानित हुए शहीदों के परिजन*
राज्यपाल श्री पटेल द्वारा भोपाल निवासी शहीद मेजर अजय कुमार के पिता श्री आर.एन. प्रसाद, शहीद मेजर जोजी जोसफ की पत्नी श्रीमती मिनी जोजी, शहीद सी.एफ.एन रामस्वरूप की पत्नी श्रीमती सविता देवी, शहीद सिग्नलमैन रमेश कुमार की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई, शहीद सिपाही श्री अशोक कुमार पटेल की माता श्रीमती रामवती पटेल, शहीद हवलदार श्री हरीश चंद्र पाल की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी पाल, शहीद देवाशीष शर्मा की माता श्रीमती निर्मला शर्मा, शहीद श्री शिवकुमार मिश्रा की पत्नी श्रीमती बुद्धि देवी, शहीद श्री सुखपाल सिंह की पत्नी श्रीमती भूपेंद्र कौर संधू, शहीद श्री गोपाल प्रसाद पटेल की पत्नी श्रीमती रेखा पटेल, शहीद श्री आर.के. सिंह की पत्नी श्रीमती गिरबाला सिंह, शहीद दीपक शर्मा की माता श्रीमती माधवी शर्मा और शहीद नायक दिनेश चंद्र की पत्नी श्रीमती गनमाला देवी सम्मानित हुए।
0 टिप्पणियाँ