शहर कांग्रेस कमेटी ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ गुरुवार को बिजली कंपनी के सभी जोन पर जंगी प्रदर्शन किया। रेडीमेड काॅम्प्लेक्स एमपीईबी जोन बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने थाली बजाकर नारेबाजी की और जनता को राहत देने का ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों का आरोप है कि मनमाने बिजली बिल से आम आदमी परेशान है। विभाग द्वारा जबरन वसूली की जा रही है। कमलनाथ सरकार में जिसका बिल 100 यूनिट का आ रहा था। उन्हें अब 700 से 900 यूनिट के बिल थमाए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे ने कहा - कमलनाथ सरकार में बिना भेदभाव के हर तबके को 100 यूनिट बिजली के तहत राहत दी गई थी। तब शिवराज सिंह ने बिना कारण उपभोक्ताओं को बरगलाकर न सिर्फ बिजली के बिलों को भरने से मना किया था, बल्कि बिल की होली भी जलाई थी। जबकि कांग्रेस सरकार के इस निर्णय से हर वर्ग को लाभ मिला था। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सत्ता से बाहर होते हो जनता के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं और जब सत्ता में होते हैं तो उसी जनता पर करो का चाबुक चलाते हैं। बेतहाशा महंगाई में प्रदेश की जनता को राहत देना तो दूर उल्टा उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है। यह सबकुछ प्रदेश सरकार के शय पर हो रहा है।
वहीं, अन्य कांग्रेसियों का कहना था कि बिजली कंपनी लॉकडाउन के बाद से ही आम जनता को अनाप - शनाप बिल थमा रही है। जिनका बिजली बिल महीने में 100 से 150 यूनिट का आता था। अब उन्हें 700 से 900 यूनिट तक के बिल थमाए जा रहे हैं। मंहगाई ने तो जनता की कमर तोड़ ही रखी है। बिजली कंपनी भी उपभोक्ताओं को राहत देने की जगह बेतहाशा बिल थमा कर उनकी मुसीबत को और बढ़ा रही है। बिल को लेकर परेशान जतना के साथ जवाबदार दुर्व्यहार भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सचिव चौकसे के नेतृत्व में धर्मेंद्र राय, एनएसयू आई के शहर अध्यक्ष अमित पटेल, बंटी रेशवाल, गुंजा रघुवंशी, इंदौर पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजेश यादव, मनीष बेंडवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जोन पर पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ