- मेंढकी सब स्टेशन बंद हाेने से 6 फीडराें में आने वाले 20 से अधिक काॅलाेनी में साढ़े 3 घंटे बिजली रही बंद
मेंढकी रेलवे ओवर ब्रिज का काम पिछले सवा तीन साल से चल रहा है, जाे अभी तक भी पूरा नहीं हाे सका है। रेलवे की मुख्य लाइन के ऊपर ताे ब्रिज बन गया, लेकिन मेंढकी की तरफ बिजली कंपनी की लाइन आड़े आने से काम अटका हुआ था। गुरुवार काे बिजली कंपनी एचटी के प्रभारी पंकज मतकर ने सुबह 6 बजे से परमिट लेते हुए मेंढकी सब स्टेशन बंद कर लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया। साढ़े तीन घंटे में लाइन शिफ्ट करने का काम पूरा हाे गया, लेकिन सिंगावदा ग्रिड लाइन का काम पूरा नहीं हाेने से 6 घंटे तक काम चलता रहा। गुरुवार काे 33 केवी की दाे लाइन काे केबल में शिफ्ट कर ब्रिज से दूर कर दी है। ब्रिज निर्माण कंपनी काे अब आगे का काम करने में परेशानी नहीं आएगी। आने वाले दिनाें में काम शुरू हाे सकेगा।
परमिट लेने से इन स्थानाें पर बंद रही बिजली
लाइन शिफ्टिंग कार्य होने से मेंडकी उपकेंद्र के 11 केवी राजाराम नगर फीडर, 11 केवी चंदाना फीडर ,11 केवी बीराखेड़ी फीडर ,11 केवी चाणक्यपुरी फीडर, 11 केवी त्रिलोक नगर फीडर,11 केवी मेंडकी सिंचाई फीडर सुबह 6 से बंद रहा। इस वजह से राजाराम नगर ,मेंडकी चक, सीताराम नगर, नेहरु नगर, उपाध्याय नगर, चाणक्यपुरी, नगर निगम मल्टी, त्रिलोक नगर, बीराखेड़ी, इंदिरा नगर आदि क्षेत्र में बिजली प्रदाय बंद रहा।
सेतु निगम की देख-रेख में चल रहा निर्माण कार्य: मेंढकी फाटक पर ओवर ब्रिज का काम सेतु निगम की देख-रेख में वर्ष अप्रैल 2018 से चल रहा, जिसे 22 फरवरी 2020 में पूरा हाेना था, किंतु अभी भी काम बचा हुआ है। ब्रिज की लागत 2244.60 लाख रुपए है, जिसका निर्माण मेसर्स पुनीत चढ्ढा भाेपाल के द्वारा किया जा रहा है। इसकी लंबाई 711.50 मीटर है।
सिटी का काम पूरा, मेंढकी की तरफ का बाकी
ब्रिज निर्माण का कार्य सिटी की तरफ पूरा हाे चुका है अब मेंढकी की तरफ वाला काम बचा है। बताया जाता है कि निर्माण कंपनी बचा हुआ कार्य पूरा नहीं कर सकेगी, क्याेंकि अावंटन नहीं हाेने से आर्थिक परेशानी खड़ी हाे चुकी है। अभी तक ताे बिजली लाइन शिफ्टिंग का बहाना चल रहा था, जाे गुरुवार काे खत्म हाे गया है।
लाेगाें ने ली आपत्ति ताे समझाकर लगाया पाेल
एचटी प्रभारी मतकर ने बताया, सिंगावदा लाइन काे शिफ्ट करने के लिए एक स्थाल पर पाेल लगना था। काम शुरू किया ताे रहवासियाें ने आपत्ति ली, जिन्हें जाकर समझाया और शाम तक पाेल का काम पूरा कर लिया गया।
जल्द काम हाेगा शुरू
रेलवे ओवर ब्रिज में बिजली कंपनी की लाइन बाधक थी, जाे गुरुवार काे खत्म हाे गई है। जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।-एसके अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री सेतु निगम उज्जैन।
0 टिप्पणियाँ