Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए प्रारंभ हुई पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना

इंदौर:कोरोना महामारी के कारण ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता दोनो या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खो दिया है। ऐसे बच्चों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य देखभाल एवं शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने हेतु पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना प्रारंभ की गई है।

    उल्लेखनीय है कि पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बच्चे को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। योजना में 11 मार्च 2020 से महामारी समाप्त होने तक की अवधि के बच्चे पात्र होंगे। कोविड के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया हैजिन्हे योजना के तहत सहायता की आवश्यकता हैऐसे बच्चों के संबंध में निःशुल्क चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, जिला बाल संरक्षण इकाईपरियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग या बाल कल्याण समिति को सूचित किया जा सकता है अथवा पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन (pmcaresforchildern.inपोर्टल पर जानकारी अपलोड की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ