Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिका कॉलेज द्वारा गोद ग्राम में पौधारोपण एवं मास्‍क वितरण

 


स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्‍या पर सिका महाविद्यालय की राष्‍ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम मायाखेड़ी में ग्रामीणों के साथ पौधा रोपण किया गया,साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सदस्‍यों द्वारा ग्रामवासियों को मास्‍क का वितरण भी किया गया। इस दौरान राष्‍ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा सभी को कोविड-19 से बचाव की पूर्ण जानकारी दी गई। वहीं मायाखेड़ी ग्राम के नागरिकों द्वारा पूर्ण समर्थन एवं सहयोग दिया गया तथा उन्‍होंने सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, हाथ बार-बार धोना एवं मास्‍क लगाने का संकल्‍प लिया – इस अवसर पर सिका महाविद्यालय के एडवाइज़र श्री पी.बाबूजी सर ने सभी को स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम की सफलाता पर सिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस.पटेल ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम  मे श्री पी.बाबूजी सर, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. जितेन्‍द्र असाटी, डॉ. अनुभूति शर्मा, श्री सचिन वर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ