Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में लूट के बाद व्यापारी की हत्या का मामला:सब्जी वाले ने कॉटन व्यापारी के यहाँ लूट के आरोपियों को पहचाना था

 

सब्जी व्यपारि की हत्या के मामले में पिता ने लूट की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने उन्हें वायपरी की टूटी हुई चेन,मोबाइल और नकदी वापस किये। मामले में अब लूट की तरफ से ध्यान हटाकर पूर्व में हुए एक वारदात के अरोपियो की शिनाख्त करने और तत्कालीन विवाद को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है।

एएसपी प्रशांत चौबे रात में राजेन्द्र नगर थाने पहुँचे थे। जिसमें चंदन भावसार की हत्या के मामले में परिवार के साथ निगरानी शुदा बदमाशो ने पूछताछ की गई। बताया जाता है कि चंदन का पर्स,मोबाइल और टूटी हुई चेन पुलिस को मिल गयी। जिसमे जांच की दिशा बदल गयी है।

वही सब्जी वाला है जिसने लूट के आरोपीयो को रैकी करते देखा था

पुलिस की एक जांच में बात सामने आई है कि जुलाई 2020 में उषा नगर में एक कार्टन व्यपारी के यहाँ लूट की वारदात हुई थी। जिसमे पत्नी,बच्ची ओर नोकरानी को बंधक बनाकर वारदात को अनजाम दिया गया था इस मामले में संजय पिता नाथूलाल मास्टर माइंड था इसके उसने पपू बंटी, सुरेश व अन्य लोगो के साथ मिलकर वारदात की थी। चंदन वही अपन सब्जी का ठेला लगाता था उस वारदात में उसी ने सबसे पहले पुलिस को आरोपीयो का सुराग दिया था जिसमे पुलिस को इन अपराधियों से जुड़े लोगों पर शंका है। वही म्रतक शराब पीने का आदि था। पुलिस को ठेले से शराब के क्वाटर भी मिले है जिसमे मौके पर तात्कालिक विवाद में हत्या की बात सामने आ रही हैं। फिलहाल पुलिस दोनो मामलों में अपनी जानकरी जुटा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ