पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बेचने का मामला सामने आया है। यह खुलासा खुद नाबालिग ने पुलिस के सामने किया है। उसका कहना है कि उसे एक के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे व्यक्ति के साथ भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि लड़की ने आरोप लगाए हैं, लेकिन मामले की जांच के बाद ही बेचने की बात को लेकर कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, पूरे मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाकर पुलिस की दो टीम को उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया है।
पीथमपुर के इंडोरामा निवासी 15 साल की किशोरी बुधवार को थाने पहुंची थी। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसका सौतेला पिता नशे का आदी है। कुछ दिन पहले गांव का एक युवक उसे अपने साथ मौसी के घर ले गया, जहां पर वह डेढ़ महीने रुकी। इसके बाद मौसी ने उससे झूठ कहा और नेमीचंद्र नामक युवक के पास भेज दिया।
यहां से नेमीचंद ने नालछा के एक गांव में रहने वाले कृष्णा के पास मजदूरी के लिए भेज दिया। यहां पर वह करीब तीन महीने रुकी। कृष्णा आए दिन उसके साथ हरकतें करता था। वह कहता कि तुझे मैं खरीदकर लेकर आया हूं। तुझ पर मेरे काफी रुपए खर्च हुए हैं। इसके बाद भी तू विरोध कर रही है। बच्ची मौका पाकर वहां से वापस अपने गांव भागकर आ गई। यहां आकर उसने परिवार को बताया और फिर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की।
पुलिस ने मामले में छेड़छाड़, अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। टीआई के अनुसार बच्ची बुधवार को थाने आई। उसने राधा नाम की महिला के माध्यम से नेमीचंद्र के पास जाना और फिर कृष्णा के घर जाने की बात बताई है। बच्ची ने बताया कि कृष्णा ने उसे धमकाया था कि तुझे रुपए देकर लाया हूं। मामले में 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ