Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाेस उप चुनाव की तैयारी:सीएम शिवराजसिंह चौहान को विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों की जरूरतें बताते हुए कहा चुनाव में प्रभावित करेंगे नर्मदाजल, बायपास और नहर के मुद्दें

भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से क्षेत्र के कार्यों को लेकर चर्चा करते विधायक राम दांगोरे और नारायण पटेल। - Dainik Bhaskar
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से क्षेत्र के कार्यों को लेकर चर्चा करते विधायक राम दांगोरे और नारायण पटेल।

खंडवा में नर्मदाजल और बायपास, पंधाना और मांधाता में नहर का मुद्दा लोकसभा उपचुनाव के नतीजाें काे प्रभावित कर सकता है। जीत की जुगत में जुटी भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने मांधाता, पंधाना और खंडवा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे ही कामाें की जानकारी मांगी। जिन्हें उपचुनाव की आचार संहिता से पहले स्वीकृत किया जा सकें है। सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात में तीनों ही विधायकों ने लिखित में अपने-अपने क्षेत्र के कामाें की सूची सौंपी।

विधायकों ने 28 अगस्त को खंडवा में प्रस्तावित कार्यक्रम में इन कार्यों की घोषणा की मांग भी की। सीएम से जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, पंधाना विधायक राम दांगोरे, मांधाता नारायण पटेल ने मुलाकात शनिवार काे की थाी। इस दाैरान अपनी मांग व विस क्षेत्र के मुद्दाें की भी जानकारी दी थी।

विधायकों की मांग

सीएम 28 अगस्त को कार्यक्रम में घोषणा कर उपचुनाव से पहले कार्यों को कराएं स्वीकृत

सीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज का नामकरण, सांस्कृतिक संकुल का शुभारंभ

28 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल के बी ब्लॉक में बनाया पीडियाट्रिक आईसीयू और रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक संकुल का शुभारंभ भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए विधायकों द्वारा रखी गई मांग के अनुरुप घोषणाएं भी की जाएगी। इसके लिए वे क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों में समन्वय बनाने के लिए एक दिन पहले ही भोपाल में उपचुनाव प्रभारियों की बैठक में निर्देश दे चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खंडवा में बैठक लेकर चर्चा कर चुके हैं।

पाइप बदलने, बायपास और सूखा ग्रस्त की घोषणा जरूरी

खंडवा विधानसभा क्षेत्र

  • खंडवा शहर की नर्मदा पेयजल की पाइपलाइन (स्वीकृत है जल जीवन मिशन में) बदलने हेतु घोषणा।
  • खंडवा बायपास बजट में स्वीकृत है। टेंडर होना हैं। प्रक्रिया में इसकी घोषणा एवं भूमिपूजन।
  • खंडवा शहर की अधोसंरचना सड़कों के लिए 300 करोड़ की कार्य योजना दी गई है। इसमें से कुछ स्वीकृत कर घोषणा करना है।
  • खंडवा जिला सूखाग्रस्त घोषित करके आरबीसी 6 (4) के अंतर्गत जिले की संपूर्ण तहसील में किसानों को राहत राशि का वितरण कराना।

मांधाता विधानसभा क्षेत्र : सिंचाई योजना का विस्तार करें

  • पुनासा उद्वहन माइक्रो सिंचाई योजना का विस्तार (सेडा) कर डीपीआर जिसकी राशि 181.20 करोड़ है, जो शासन स्तर पर लंबित है।स्वीकृत कराने सबंधी घोषणा।
  • मूंदी तथा किल्लोद को तहसील का दर्जा प्रदान करने सबंधी घोषणा।
  • ग्राम पंचायत पुनासा को नगर परिषद का दर्जा प्रदान करने संबंधी घोषणा।
  • धार्मिक संत सिंगाजी स्थल मंदिर परिसर तक डबल एप्रोच मार्ग बनाने हेतु 10.32 करोड बजट में स्वीकृत है। परंतु शासन स्तर पर लंबित है। इस कार्य को प्रारंभ कर भूमिपूजन करने की घोषणा। संत सिंगाजी धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल का दर्जा एवं श्रद्धालुओं के रुकने हेतु मेला स्थल पर तीन सामुदायिक भवन निर्माण कराने संबंधी घोषणा।
  • बोराणी उद्वहन सिंचाई योजना से वंचित गांवों को नई बोराणी सिंचाई योजना में स्वीकृत कराने सबंधी घोषणा।
  • ओंकारेश्वर एवं नर्मदानगर की वन भूमि का मद परिवर्तन एवं पट्टा वितरण संबंधित घोषणा।
  • इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना की ओपन नहर (मुख्य एवं उप नहर एवं शाखाएं ) का मेंटनेंस करवाना।
  • एनएचडीसी पुनर्वास की सड़कों का निर्माण जो 15 वर्ष पहले बनाई गई थी। ये सड़कें अब क्षतिग्रस्त हैं।
  • ग्राम पुनासा मेन रोड से ग्राम सरलेया रोड (1 किमी)
  • ग्राम रीछफल फाटे से ग्राम इंधावडी पुनर्वास तक (दूरी 10 किमी)
  • ग्राम करोली से टोकी पुनर्वास तक रोड (दूरी 9 किमी)
  • ग्राम बीड की गुप्ता गली अत्यंत सकरी होने के कारण बड़े वाहन गुजरने से यह मार्ग अवरुद्ध होता है, इस हेतु ग्राम गोराडिया से बीड ईदगाह दरगाह तक 4 किमी बायपास मार्ग का निर्माण कराना।
  • पुनासा माइक्रो उद्वहन सिंचाई जो चालू है उसके तहत कई गांवों के रकबे असिंचित है। उन रकबों का पुन: सर्वे कराकर उद्वहन सिंचाई योजना में विस्तार कर जोड़ा जाए।
  • ग्राम बखरगांव में भील समाज के आराध्य टंट्या मामा का स्मारक एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराना।
  • बंजारा समाज के आराध्य देव संत सेवालाल महाराज का स्मारक एवं विमुक्त घुमक्कड़ जाति मद से समाज हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराना।

पंधाना विस क्षेत्र : तहसील का दिलाएं दर्जा

  • खंडवा एवं झिरन्या लिफ्ट एरिगेशन स्वीकृत कराना है।
  • ग्राम छैगांवमाखन एवं सिंगोट को तहसील का दर्जा दिलाना।
  • ग्राम बोरगांव बुजुर्ग व छैगांवमाखन को नगर परिषद का दर्जा दिलाना।
  • छैगांवमाखन जनपद क्षेत्र में टंट्या मामा औद्योगिक नगर घोषित कराना।
  • ग्राम गुड़ी में शासकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराना।
  • ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में एग्रो पॉलीटेक्निक कॉलेज स्वीकृत कराना।
  • नगर परिषद पंधाना में 50 करोड़ विशेष निधि प्रदान करना (प्रस्ताव पास राशि स्वीकृति नहीं)
  • छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई योजना में छूटे 29 गांवों को जोड़ना।
  • क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सिंगोट व चिचगोहन में पुलिस चौकी स्वीकृत करना।
  • विस क्षेत्र की 335 सड़कों के लिए लगभग 3 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत कराना।
  • पंधाना ब्लॉक को आदिवासी विकासखंड का दर्जा। इससे ब्लॉक को विकास के लिए अलग से राशि मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ