इंदौर जिले में 15 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुचारू व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा अधिकारीगणों की ड्यूटी के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेशानुसार समारोह के दौरान मुख्य अतिथि को लाना तथा संदेश की प्रति मुख्य अतिथि को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कनाडिया एसडीएम शाश्वत शर्मा तथा मल्हारगंज तहसीलदार दिनेश सोनरतिया को सौपी गयी है। विशिष्ठ अतिथियों की बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी जूनी इंदौर तहसीलदार सुदीप मीणा तथा भिचौली हप्सी तहसीलदार राजेश सोनी, गुब्बारों की व्यवस्था एवं विशिष्ठ अतिथियों की बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी जूनी इंदौर तहसीलदार सुदीप मीणा, नायब तहसीलदार रेखा सचदेव और जूनी इंदौर नायब तहसीलदार रितेश जोशी, निर्णायक कमेटी व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र गौड़, महिलाओं की बैठक व्यवस्था जिम्मेदारी खुड़ैल तहसीलदार पल्लवी पुराणिक और जूनी इंदौर नायब तहसीलदार प्रिति भिसे को सौपी गई है।
इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को घर जाकर शॉल एवं श्रीफल वितरण संबंधी कार्यवाही का समन्वय करने का दायित्व राऊ एसडीएम प्रतुल सिन्हा एवं कनाड़िया तहसीलदार एच.एस. विश्वकर्मा, वीआईपी गेट एवं मंच व्यवस्था का दायित्व संयुक्त कलेक्टर सुनील झा एवं नायब तहसीलदार मल्हारगंज मनीष श्रीवास्तव, पुरस्कार वितरण संबंधी कार्य का दायित्व भिचौली हप्सी एसडीएम विशाखा देशमुख, एसडीएम जूनी इंदौर अंशुल खरे और संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी व्यवस्था का दायित्व सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी, खानपान व्यवस्था का दायित्व जिला आपूर्ति नियंत्रक नीमा मालाकार और कलेक्टर बंगले तथा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व प्रभारी अधिकारी नजारत शाखा विशाखा देशमुख को सौपा गया है।
0 टिप्पणियाँ