इंदौर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर संभाग के खण्डवा जिले के छैगांवमाखन में हितग्राहियों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में 4 करोड़ 89 लाख से अधिक लोगों को अन्न योजना अंतर्गत 5 किलो गेहूं एवं चावल के बैग प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि मैं भी आपके परिवार की बेटी हॅूं, आपकी सेवा में उपस्थित हुई हॅूं। मातृ शक्ति का समर्पण ज्यादा है जो हर घर में परमपिता परमेश्वर की एक प्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि आज आपको एक शपथ लेना है कि ‘‘हम सब अन्न देव की शपथ उठाते हैं कि अन्न का एक कण भी बर्बाद नही होने देंगे और न ही एक कण झूठा छोड़ेंगे‘‘। उन्होंने बताया कि आज खण्डवा जिले में 2 लाख 28 हजार 424 परिवार के लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा खण्डवा शहर के कल्लंनगंज में एवं ग्राम छैगांवदेवी में भी प्रभारी मंत्री ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही उनको अन्न सहज कर रखने के संबंध में भी बताया।
0 टिप्पणियाँ